साल 2018 शादियों का मौसम रहा है, और अगर आपको लगता है के ये मौसम साल के साथ बदल गया है, तो आपको बता दूँ के इस नए साल के वैलेंटाइन्स डे पर एक और जोड़ी बंधी है शादी के बंधन में। मैं बात पर रही हूँ मशहूर सिंगर, नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या की। निहार और नीति 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे। आपको याद दिला दूँ के इस जोड़ी ने द कपिल शर्मा शो पर आकर अपनी शादी की घोषणा की थी, साथ ही मणिकर्णिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले निहार ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया था और ये भी बताया था के नीति और उनकी कहानी कैसे शुरू हुई।
निति और निहार की शादी को एक महीना हो चूका है, और #हस्बैंडगोल्स देते हुए, निहार ने इस प्यारे वीडियो के साथ अपनी बीवी, निति मोहन को 1 महीने पूरे होने की बधाई दी।
यहाँ देखें वीडियो-
कितना प्यारा है ना वीडियो? आपका क्या कहना है?
The post निहार पंड्या ने नीति मोहन को इस प्यारे वीडियो के साथ दी उनकी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी की बधाई is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2FeRtFk
0 comments:
Post a Comment