
कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में छाने वाला है खुशियों का मौसम, क्योंकि हमारे प्यारे कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) एक बार फिर बंधने वाले हैं शादी के बंधन में। हमने आपको उनकी हल्दी की रस्म की झलकियाँ भी दी थी। लेकिन अब कायरा की शादी को लेकर हमारे पास एक नयी अपडेट आई है। पता चला है के कार्तिक और नायरा कर लेंगे छुपके से शादी। नहीं नहीं! घर वालों की तरफ से कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है। बल्कि घर वाले तो ज़ोरों शोरों से शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं।
दरअसल स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, होगा यूँ के होली सेलिब्रेशन के दौरान, नायरा नदी में गिर जाएगी और डूब रही होगी, तभी कार्तिक आकर उसकी जान बचा लेगा। इसके बाद दोनों करीब आ जाएंगे और इंटिमेट पल बिताएंगे। फिर एकदम फ़िल्मी अंदाज़ में कार्तिक नायरा की मांग भरेगा, और इस तरह दोनों की शादी हो जाएगी।
लेकिन फ़िकर नॉट, कार्तिक और नायरा की परिवार वालों के सामने, ज़ोरों शोरों से भी शादी होगी, और हमें बहुत से क्यूट कायरा मोमेंट्स देखने को मिलेंगे।
आपका क्या कहना है इस चोरी से हुई शादी के बारे में?
The post ये रिश्ता क्या केहलाता है में कार्तिक और नायरा करेंगे छुपके शादी is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2FpmSUo
0 comments:
Post a Comment