
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आखिरकार वो पल आने ही वाला है, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। बहुत समय बाद, कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) की ज़िन्दगी में आने वाली है खुशियों की बहार, क्योंकि नायरा की लौटने वाली है याददाश्त।
इतना ही नहीं, बड़ी खुशखबरी तो ये है के हमारे लव बर्ड्स, यानी कायरा एक बार फिर बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! कार्तिक और नायरा की ज़िन्दगी में इतने उतार चढ़ाव आने के बाद भी दोनों फिर एक होने वाले हैं| उनके बीच एक ऐसा रिश्ता है जो कभी नहीं टूट सकता है।
नायरा अपने परिवार के सामने कार्तिक को प्रपोज करेगी और नक्ष इसके खिलाफ होंगे, लेकिन उनका रिश्ता इतना मजबूत है कि दोनों परिवार कायरा की शादी तय कर देंगे।
वैसे, कुछ भी करके प्यार की जीत हो ही जाती है! हैना?
The post कार्तिक और नायरा एक बार फिर बंधेंगे शादी के बंधन में is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2F9lEMR
0 comments:
Post a Comment