
सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से टेलीविज़न में अपनी शुरआत करने वाली एरिका फर्नांडिस आज हर घर का नाम बन गयी हैं। कुछ रंग प्यार के में डॉक्टर सोनाक्षी बोस से लेकर, कसौटी ज़िन्दगी की 2, की प्रेरणा तक उन्हें काफी पसंद किया गया है। और उसकी वजह उनकी एक्टिंग के साथ साथ, उनके को- एक्टर्स साथ की केमिस्ट्री भी है।
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में शहीर शेख के साथ की उनकी केमिस्ट्री को लोग आज भी याद करते हैं, वहीँ कसौटी में पार्थ समथान और उनकी जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। ऐसे में जब हाल ही में एरिका से दोनों को- स्टार्स में से एक को चुनने का कहा गया तो वह दुविधा में पड़ गयी।
दरअसल, हाल ही में, सोशल मीडिया पर एरिका के एक फैन ने उनसे सवाल किया के पार्थ और शहीर में से कौनसा को- स्टार उनके साथ ज़्यादा जंचता है।
जिसका जवाब देते हुए एरिका ने कहा-
दोनों की शख्सियत बहुत अलग है। उनकी तुलना नहीं की जा सकती। दोनों अपने-अपने तरीके से अच्छे हैं।
यहाँ देखें तस्वीर-

वैसे आपको एरिका के साथ कौन ज़्यादा अच्छा लगता है, पार्थ या शहीर ?
The post जानिये पार्थ समथान और शहीर शेख में से किसे चुना एरिका फर्नांडिस ने is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2Up88OM
0 comments:
Post a Comment