
बॉलीवुड के शहंशाह और बादशाह, यानी अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान, साथ में कईं फिल्मों में काम कर चुके हैं। और दोनों का बॉन्ड भी काफी अच्छा हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे अमित जी नाराज़ हो गए।
दरअसल हाल ही में आई अमित जी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म, बदला को काफी अच्छे रिव्युज़ मिले थे, और फिल्म ने काफी अच्छी कमाई भी कर ली थी। लेकिन बिग बी को ये समझ नहीं आ रहा के, फिल्म की सक्सेस का कोई सेलिब्रेशन क्यों नहीं हुआ। और ये सवाल पूछते हुए अमित जी ने फिल्म के प्रोड्यूसर और बाकी लोगों के लिए एक ट्वीट किया।
यहाँ देखें वो ट्वीट-
… about time someone started talking about this silent success .. !! because neither the Producer, nor the distributor, nor the on line Producer, or any else in the Industry, in general .. has even spent a nano second to compliment the success of this film #Badla .. thk u https://t.co/nglxm4f9bH
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2019
और प्रोड्यूसर होने के नाते, एसआरके ने अमित जी के ट्वीट का रिप्लाई किया। और एसआरके के इस रिप्लाई ने हमें लोटपोट कर दिया।
शाहरुख़ ने लिखा-
Sir hum toh wait kar rahein hain ki aap party kab de rahein hain hum sabko! We r waiting outside Jalsa every nite! https://t.co/9vix8rvwuP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2019
और बिग बी ठहरे बिग बी, उन्होंने शाहरुख़ की बात का इससे भी शानदार रिप्लाई दिया।
यहाँ देखें-
oye .. 🤣🤣🤣🤣🤣 फ़िल्म में काम हमने kiya , produce आपने किया , promotions में निस्वार्थ योगदान humne diya , अब party भी हम दें !!!??? 😟😟 .. outside Jalsa every night koi nahin aata !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 10, 2019
अगर आपको लगता हैं के एसआरके और बिगबी के बीच पार्टी को लेकर चर्चा यहीं खत्म हो गयी, तो आप गलत हैं। क्योंकि इसके बाद शाहरुख़ ने एक और रिप्लाई दिया।
यहाँ देखें उनका रिप्लाई –
Sir film aapki hai…acting aapki hai…Hit aapki wajah se hai…aap na hote toh film hi na hoti. Toh party…bhi??https://t.co/7cunRO68rC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 10, 2019
खैर, अब पार्टी जलसा में होती हैं या मन्नत में, ये तो वक़्त ही बताएगा।
The post अमिताभ बच्चन की नाराज़गी पर शाहरुख़ खान का ये रिप्लाई कर देगा आपको लोटपोट is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2GdnRIL
0 comments:
Post a Comment