
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा, जहाँ पुरु मामा अपनी बद्तमीज़ियों से नहीं आ रहे हैं बाज़। उन्होंने पहले तो मानसी के बचपन में उसे मोलेस्ट किया, और अब वो नायरा (शिवांगी जोशी) को छूने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
लेकिन आने वाले एपिसोड्स में उनकी घटिया हरकतों की हदें पार हो जाएंगी। दरअसल गायु की शादी के पहले की रस्मों के दौरान, जब सब डांस कर रहे होंगे, तब पुरु मामा फिर से नायरा को गलत तरह छुएंगे, और इस बार नायरा चुप नहीं बैठेगी और उन्हें एक थप्पड़ जड़ देगी, और कार्तिक ( मोहसिन खान) को उनके गलत इरादे बताने जाएगी। लेकिन इससे पहले के नायरा, कार्तिक को कुछ बता पाए, पुरु मामा नायरा पर ही इलज़ाम लगा देंगे।
जिसके बाद कार्तिक दुविधा में आ जाएगा के वह किस पर विश्वास करे। लेकिन कार्तिक अपनी पत्नी नायरा का साथ देगा और पुरु मामा को पूरे परिवार के सामने थप्पड़ मार देगा। और उसे कहेगा के नायरा कुछ गलत नहीं कर सकती और चेतावनी देगा।
मैं, इस सीन के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ, और आप?
The post जानिए, ये रिश्ता क्या कहलाता है में पुरु मामा और नायरा के बीच कार्तिक किसका देगा साथ is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2VzfTiu
0 comments:
Post a Comment