सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से टेलीविज़न में अपनी शुरआत करने वाली, एरिका फर्नांडिस आज हर घर का नाम बन गयी हैं। कुछ रंग से लेकर कसौटी ज़िन्दगी की तक उन्हें लोगों ने बहुत प्यार दिया है, और इसकी वजह सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका मस्तीभरा अंदाज़ और उनके को-स्टार्स के साथ उनकी केमिस्ट्री भी है।
हाल ही में ऐसी खबरें आई थी के एरिका, कसौटी के अपने को-स्टार पार्थ समथान को डेट कर रही हैं। लेकिन उन्होंने इन ख़बरों को अफवाह बताते हुए ये कहा था के हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। और अब हमारी प्रेरणा उर्फ़ एरिका ने खुलासा किया हैं के उनको किस एक्टर पर क्रश है।
दरअसल, हाल ही में एरिका, रियलिटी शो ‘किचन चैंपियन’ में नज़र आई थी, और मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने उनसे पुछा के उन्हें किस एक्टर पर क्रश हैं। जिसका जवाब देते हुए एरिका ने विक्रांत मेसी का नाम लिया।
एरिका ने कहा के उन्हें विक्रांत बहुत क्यूट लगते हैं और उन्हें उनका काम भी बहुत पसंद हैं। और अगर उन्हें विक्रांत के साथ काम करने का मौका मिलता हैं तो वह बिना सोचे हाँ कर देंगी।
विक्रांत, क्या आप सुन रहे हैं?
वैसे विक्रांत और एरिका की जोड़ी के बारे में आपका क्या कहना हैं?
The post एरिका फर्नांडिस ने किया खुलासा, इस एक्टर पे है उन्हें क्रश is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2UIEQa7




0 comments:
Post a Comment