
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा, जहाँ पुरु मामा अपनी बद्तमीज़ियों से नहीं आ रहे हैं बाज़। उन्होंने पहले तो मानसी के बचपन में उसे मोलेस्ट किया, और अब वो नायरा (शिवांगी जोशी) को छूने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
लेकिन जल्द ही पुरु मामा का असली चेहरा आने वाला है सबके सामने। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। दरअसल आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे के कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा, मानसी और अनमोल की मदद से एक प्लान बनाएँगे। जिसमे मानसी सुसाइड करने का नाटक करेगी, और पुरु मामा को कहेगी, के उसने सुसाइड नोट में उनकी सच्चाई लिख दी है।
इस बात से डरके पुरु मामा, मानसी के रूम में जाएंगे, और बातों बातों में अपनी सारी बद्तमीज़ियाँ उगल देंगे, जिसे कार्तिक और नायरा रिकॉर्ड कर लेंगे। वो सबूत लेकर घर वालों के पास जा ही रहे होंगे के तभी वहाँ दादी आ जाएगी, और सबको चुप रहने का कहेगी।
लेकिन आखिर में दादी की पुरु मामा का चेहरा सबके सामने लाएगी। इतना ही नहीं, दादी, मानसी और नायरा को पुरु मामा को थप्पड़ मारने का कहेगी, जिसके बाद उन्हें धक्के मार के बाहर निकाल दिया जाएगा।
इस मौके का मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी, और आप?
The post ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक या नायरा नहीं, बल्कि ये शख्स करेगा पुरु मामा का पर्दाफाश is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2ViQoFl
0 comments:
Post a Comment