
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी ही खुशियों का मौसम आया था, लेकिन अब लगता है ये मौसम ज़्यादा देर नहीं टिकने वाला है। अभी चल रहे ट्रैक में बताया जा रहा है, के कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) की ज़िन्दगी में हो चुकी है पुरु मामा की एंट्री, और उनकी एंट्री ने मानसी को कर दिया है मायूस, जिससे नायरा को लग रही है कुछ गड़बड़। वहीँ दूसरी ओर पुरु मामा नायरा को छूने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
नायरा को पहले लगता है के वो कुछ ज़्यादा ही सोच रही है, लेकिन गणगौर पूजा के दिन, पुरु मामा की बदतमीज़ी कुछ ज़्यादा ही बढ़ जाती है वह पहले तो नायरा की तस्वीरें लेते हैं, और फिर बहाने से उसकी कमर छू देते हैं।
यहाँ देखें तस्वीरें-



कार्तिक, पुरु मामा को ये बदतमीज़ी करते हुए देख लेता है। लेकिन जैसा के वह पुरु को अपने पिता के समान मानता है, इसलिए वह ये यकीन ही नहीं कर पाता है, के उसके पुरु मामा ऐसा कुछ कर सकते हैं। और वो उनकी इस हरकत को नज़रअंदाज़ कर देता है, और उनके साथ नाचने लगता है।
वहीँ नायरा का पुरु मामा पर शक अब यकीन में बदल चूका है, और उसे उनके इरादे भी पता लग गए हैं।
वहीँ बात करें गणगौर की, तो ये रिश्ता में, हर त्यौहार की तरह ये त्यौहार भी ज़ोर शोर से मनाया जाएगा, और सभी बहुत ही खूबसूरत नज़र आएँगे।
यहाँ देखें गणगौर की कुछ और तसवीरें-




अब ये देखना दिलचस्प होगा, के नायरा कैसे पुरु मामा का पर्दाफाश करती है।
The post ये रिश्ता क्या कहलाता है: पुरु मामा को रंगे हाथों पकड़ेगा कार्तिक is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2I2pHP9
0 comments:
Post a Comment