
कसौटी ज़िन्दगी की के अनुराग और प्रेरणा उर्फ़ पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी इंडियन टेलीविज़न की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। इनकी केमिस्ट्री हम सभी को बहुत पसंद है। और इनके सोशल मीडिया पोस्ट और स्टोरीज़ इस बात का सबूत है, के ये केमिस्ट्री जितनी खूबसूरत ऑनस्क्रीन है, उतनी ही ऑफ़ स्क्रीन भी है। पार्थ और एरिका अक्सर एक दूसरे के साथ मज़ाक मस्ती करते हुए हमें दिख ही जाते हैं। कभी ये सेट पर कॉफी विथ करण खेलते हैं तो कभी सेल्फी लेते हैं।
लेकिन हाल ही में जो खबर आई है, वो पार्थ और एरिका के फैंस को ख़ुशी से पागल कर देगी। और वो ये के आपकी फेवरेट टीवी जोड़ी है दोस्त से कईं ज़्यादा। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। स्पॉटबॉय के एक सोर्स के अनुसार, पार्थ और एरिका के बीच हो चुकी है प्यार की शुरुआत। यहाँ तक की ये दोनों अक्सर सेट पर एक साथ पहुँचते हैं। और फिर ये, अपने दोपहर या शाम का खाना शुरू करने से पहले एक दूसरे का इंतज़ार करते हैं। और शूट खत्म होने के बाद साथ में ही निकलते हैं।
एक सोर्स ने ये भी कहा के-
एक दूसरे के लिए पार्थ और एरिका की फीलिंग्स काफी साफ़ है। हाथ कंगन को आरसी क्या।
हाय! इस खबर ने मेरा दिन बना दिया। आपका क्या कहना है इस नयी बन रही जोड़ी के बारे में?
The post लव बर्ड्स एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के बीच बढ़ रहा है प्यार? is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2U5mpfs
0 comments:
Post a Comment