
देश के दिल की धड़कन और हमारे क्रश, विक्की कौशल के लिए ये साल बहुत ही हेक्टिक और लकी रहा है। तीन बैक टू बैक हिट, राज़ी, संजू और उरी देने का बाद विक्की कुछ समय चिल करना चाहते हैं। और बर्थडे से अच्छा चिल करने का मौका और कोई हो सकता है क्या?
विक्की का 16 मई को जन्मदिन है, और उनके बर्थडे प्लान्स ने हमें अभी से ही ट्रैवल और फ्रेंडशिप गोल्स दे दिए हैं। अभिनेता ने पहले पिछले महीने ट्रिप पर जाने का सोचा था लेकिन, अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते उन्हें उनका ये प्लान पोस्टपोन करना पड़ा, और अब वो अपना बर्थडे बनाने के लिए पहुँच चुके हैं यूएस।
एक सोर्स ने मुंबई मिरर को बताया-
विक्की पिछले हफ्ते अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने एक विला में आप अपने दोस्तों के साथ रिलैक्स और कैच अप करने का सोचा है, जो बॉस्टन और न्यू जर्सी से आएँगे। ये एक तरह का बर्थडे रीयूनियन होगा।

सोर्स ने आगे बताया-
विक्की सिटी के अपने कुछ पसंदीदा बर्गर जॉइंट्स और पैनकेक रेस्टोरेंट को भी रीविज़िट करेंगे। वो संडे को अपने दोस्तों के साथ, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिए न्यू जर्सी भी गए थे।
हाय! विक्की आपकी ये ट्रिप हमें सच में ट्रैवल और फ्रेंडशिप गोल्स दे रही है।
The post विक्की कौशल इस तरह सेलिब्रेट करेंगे अपना बर्थडे is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2WK7SI7
0 comments:
Post a Comment