
स्टारप्लस के शो कसौटी ज़िन्दगी की में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा। जहाँ कल हमने बताया था के जल्द ही हिना खान उर्फ़ कोमोलिका की शो से रवानगी होने वाली है। वहीँ शो में अब एक और ट्विस्ट आने के लिए तैयार है।
टैली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) जल्द ही फिर से एक होने वाले हैं। अभी हम देख रहे हैं के प्रेरणा अपना हक़ छीनने और कोमोलिका को तबाह करने के मकसद से बासु हाउस में आ चुकी है। लेकिन अनुराग ने भी, प्रेरणा और उसके परिवार को कोमोलिका की साज़िशों से बचाने के लिए, प्रेरणा के दिल में खुदके लिए नफरत पैदा करने का फैसला कर लिया है। पर वो अपने प्यार को छुपा नहीं पाता, इसलिए अनुपम को बताता है के वह प्रेरणा से बहुत प्यार करता है, और उसी के लिए ये सब कर रहा है।
वहीँ आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे के अनुपम प्रेरणा की प्रेगनेंसी के बारे में जान जाएगा, और प्रेरणा को अनुराग की सच्चाई बताएगा। जिसे सुन प्रेरणा चौंक जाएगी, और अनुराग को गलत समझने के लिए बुरा महसूस करेगी। बाद में वह अनुराग के साथ मिलकर कोमोलिका का पर्दाफाश करने का फैसला लेगी।
अनुराग और प्रेरणा के एक होने के बारे में आपका क्या कहना है?
The post कसौटी ज़िंदगी की में इस तरह होंगे अनुराग और प्रेरणा एक is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2O3PPJz
0 comments:
Post a Comment