
सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा, जहाँ प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) लड़ रही है अपने हक़ की लड़ाई। कुछ ही समय पहले हमने देखा, के कैसे अनुराग (पार्थ समथान) और कोमोलिका(हिना खान) की शादी के बाद प्रेरणा पहुँच जाती है बासु हाउस, और अनुराग के करीब आने की कोमोलिका की हर कोशिश को कर देती है नाकाम।
अभी चल रहे ट्रैक में, अनुराग और प्रेरणा फिर आने लगे हैं एक दूसरे के करीब। लेकिन ये बात कोमोलिका को रास नहीं आ रही है| आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे के कोमोलिका, अनुराग को किसी भी तरह प्रेरणा से दूर करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होगी, और वह प्रेरणा को फंसाने के लिए एक बड़ी साज़िश बनाएगी।
सुनने में आया है के कोमोलिका, प्रेरणा पर चोरी का इलज़ाम लगाएगी। वह दवा करेगी के पेरणा ने उसके मेहेंगे गहने चुराए हैं। इतना ही नहीं, वह पुलिस को बुलाकर प्रेरणा को गिरफ्तार भी करवाएगी, जिससे अनुराग हैरान रह जाएगा।
आपको क्या लगता है, क्या अनुराग अपनी लेडी लव का साथ देगा?
The post कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा को होगी जेल? is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2CB1FpS
0 comments:
Post a Comment