
बॉलीवुड की बेगम, करीना कपूर खान के फैंस के लिए एक ‘गुड न्यूज़’ है। अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत चुकी बेबो, अब जल्द ही नज़र आने वाली है छोटे परदे पर, एक रियलिटी शो जज करते हुए। अभी कुछ ही दिनों पहले हमने आपको बताया था, के शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, स्टारप्लस का डांस रियलिटी शो, नच बलिये जज करने वाले हैं।
और अब बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब कुछ सही रहा तो बेबो ज़ी टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस जज करते हुए नज़र आएंगी।
एक सोर्स ने लीडिंग डेली को बताया-
हम करीना से बातचीत कर रहे हैं, और वह शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। हम जल्द ही सब फाइनलाईज़ होने की उम्मीद कर रहे हैं ।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, के मशहूर कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस को पहले ही एक जज के रूप में फाइनल कर लिया है।
करीना फ़िलहाल अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की शूटिंग में व्यस्त है, इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवानी भी हैं।
क्या आप करीना को एक जज के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?
The post टीवी के इस शो को जज करते हुए नज़र आएंगी करीना कपूर खान ? is copyright of MissMalini.
from MissMalini http://bit.ly/2OQLJ7L
0 comments:
Post a Comment